बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर होने वाले खर्च को लेकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर नीतीश कुमार की यात्रा को पैसों की बर्बादी बताया है। तेजस्वी यादव ने लिखा है- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार यात्रा तथा महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार-प्रसार के लिए 104 करोड़ तथा चाय-पानी और अल्पाहार के लिए 114 करोड़ ₹ सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च करेंगे।
लालू यादव के भतीजे पर 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप, केस दर्ज
इसके अलावा 150 करोड़ एक PR कंपनी को भी दिया जाएगा। हमारे 10 लाख सरकारी नौकरियों के प्रण पर हमसे ये पूछने वाले शख़्स ने कि पैसा कहाँ से लाएगा? नौकरियों के लिए पैसा क्या बाप के घर से लाएगा? वही शख़्स गरीब राज्य के खजाने का 225, 780000 से अधिक अब अपनी बिगड़ी छवि सुधारने के प्रयास, प्रलोभन देने, सोशल मीडिया और चाय-पानी पर खर्च कर रहे है।