छपरा फायरिंग मामले राजद नेताओं की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। इस घटना पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि चुनाव में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए। प्रशासन के लोगों से हमारी बात हुई है। दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। प्रशासन के लोगों ने मुझे आश्वस्त किया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग हैं उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। कुछ लोग ऐसे हैं जो हार की बौखलाहट से इस तरह के काम करते हैं। प्रशासन के लोगों को इस मामले के देखना चाहिए।
वहीं राजद नेता मनोज झा ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की छवियों की कोई गुंजाइश नहीं है। कल जब हमारी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य वहां के एक बूथ पर गईं तो अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया। मैं उम्मीद करता हूं कि पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करे और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दे।
‘बूथ पर जाकर उत्पात किया… छपरा की घटना जंगलराज की याद दिला रही है’
बता दें कि छपरा में गोली कांड के बाद बिहार की राजनीतिक माहौल में गर्मी बढ़ गई है और दोनों ही गठबंधन के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। एक तरफ रोहिणी आचार्य ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ एनडीए के नेता राजद के जंगलराज की याद दिला रहे हैं।
मालूम हो कि सोमवार को पांचवें चरण के मतदान के दौरान छपरा के रिविलगंज में बूथ पर हंगामा के बाद मंगलवार की सुबह गोलीबारी की घटना घटी। गोलीबारी में एक राजद कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत इलाज के क्रम हो गई। एक अन्य अभी भी पीएमसीएच में इलाजरत है।