छह चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। वहीं सातवें चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां जोरो शोरो से चुनावी प्रचार कर रही है। चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजियां भी तेज है। जदयू के सांसद संजय झा ने बयान दिया है कि जातिगत आधारित जनगणना नीतीश कुमार ने कराया था जिस पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि 17 महीने में मैंने जो काम किया 17 साल में क्यों नहीं किया। इस विषय पर प्रधानमंत्री से मिलने का प्रस्ताव किसने विधानसभा में दिया था। प्रधानमंत्री ने जब मना किया तो राज्य सरकार अपने खर्चे पर या सर्वे कराए, किसने प्रस्ताव दिया था सब लोगों ने देखा है। यह सब काम मैंने किया यह विधानसभा में रिकॉर्ड है। भाजपा के लोग नहीं चाहते थे जाति आधारित जनगणना हो। प्रधानमंत्री को जो मैंने पत्र लिखा है उस पर आंकड़ा दिया है वह अपने ज्ञान को बढ़ाएं इस पत्र को पढ़कर।
बकैती न करें प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी झूठ पर झूठ बोलते हैं। इसलिए हम उनको तथ्यों के साथ भेज दिया ताकी वो जानकारी हासिल कर लें। तेजस्वी ने कहा कि, पीएम मोदी यहां आते हैं तो सिर्फ हमें धमकी देते हैं। जिसने नौकरी दी उसे जेल भेजने की बात करते हैं। पीएम मोदी 10 साल कुछ किए नहीं फालतू की बकैती करते हैं। बकैती करने से कुछ नहीं होगा काम का हिसाब देना होगा। हिसाब दो हिसाब।
Rahul Gandhi के बिहार दौरे पर बोले चिराग पासवान- कांग्रेस को आखिरी चरण में आई बिहारियों की याद
युवाओं से नफरत है
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमको धमकी दे रहे हैं। बिहार में आकर यह कोर्ट से ऊपर हो चुके हैं क्या। एजेंसियों को इन्होंने अपने अंदर में रखा है जिनको जेल में बंद कर देना जिनको छोड़ देना खिलौना बना दिया है इन्होंने एजेंसियों को। प्रधानमंत्री के इशारे पर सीबीआई और ईडी काम कर रही है। यह बिहार है जिसने बिहार के युवाओं को नौकरी दी है उसे जेल में भेजना चाहते हैं। युवाओं से नफरत है इसलिए यह ऐसा काम कर रहे हैं।
10 साल कुछ किया नहीं
5 लाख बिहार में लोगों को नौकरी मिली, तो किसकी जमीन ले लिया मैं। फालतू की बात करते हैं या लोग। 10 साल कुछ किया नहीं भाइयों और बहनों करते रहते हैं। 34 साल के युवा से डर गए प्रधानमंत्री। हिसाब देना होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नौकरी देने पर मुझसे सवाल किया था बाप के घर से पैसा लाएगा। अब मेरे रास्ते पर चलकर नौकरी देने के बाद क्यों कर रहे हैं कि मैंने नौकरी दी। नीतीश कुमार के सहयोगी संजय झा अगर नीतीश कुमार की बात नहीं बोलेंगे तो एमपी कैसे बनते हैं।
अमित शाह ने Karakat और Sasaram में की जनसभा… बोले- रिपोर्ट आ गई है, फिर पीएम मोदी की सरकार बन रही है
आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में आयेगी और BJP केंद्र से चली जाएगी। इस दौरान तेजस्वी ने अपने उस दावे को एक बार फिर से दोहराया जिसमें वो लगातार यह कह रहे है कि हम लोग तीन सौ पार जा रहे है। तेजस्वी ने कहा कि हम 300 से अधिक सीट पार करेंगे औऱ केंद्र में अपनी सरकार बनेंगे।