प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस मां-बहनों का सोना लेकर ‘घुसपैठियों को बांटना’ चाहती है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस देश की संपत्ति ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों के बीच बांट देगी। अब उनके इस बयान पर सियासत गर्म हो गई है। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजसवी यादव ने प्रधानमंत्री के इस बयान की आलोचना की है। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर आग्रह है कि वह मुद्दे की बात करें। सिर्फ हिंदू-मुसलमान न करें।
पीएम ने 10 साल में क्या काम किया
तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की बहुसंख्यक आबादी बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और खराब अर्थव्यवस्था से त्रस्त हो चुकी है। तेजस्वी यादव ने पूछा प्रधानमंत्री जी बताएं कि 10 साल उन्होंने क्या काम किया। प्रधानमंत्री जी बताएं कि उनके घोषणा पत्र में एक बार भी बिहार का जिक्र क्यों नहीं है। आपने जो वादा किया था बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वह क्यों नहीं पूरा हुआ। 2 करोड़ नौकरी देने का वादा क्यों नहीं पूरा हुआ।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जैसे-जैसे हार दिखता रहेगा उस हिसाब से मोदी जी हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद की बात करते रहेंगे। इसलिए आप लोगों को समझाना पड़ेगा उनकी उपलब्धि जीरो है। इसलिए यह फिर कम्युनल मामले पर बयान दे रहे हैं। यह बहुत गलत बात है। इससे देश का भला होने वाला नहीं है।