लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरो पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभा कर रहे हैं। पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। उनके बिहार दौरे को लेकर विपक्ष उन पर हमलावार है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने केवल महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और जुमलेबाजी दी है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम मोदी से दस सवाल भी पूछे थे।
आज पटना में एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने बिहार में लाखों नौकरियां दी, लोगों का मानदेय दुगना किया, आईटी पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी, और स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई। जाति आधारित गणना कराई। आरक्षण की सीमा को बढ़ाया।
बिहार में पहली बार 50 हजार करोड़ के निवेश का एमओयू साइन हुआ है। यह उनको जंगल राज नजर आ रहा है तो मैं क्या कर सकता हूं? हम लोग को गाली देने के बजाए 10 साल में उन्होंने जो वादा किया था, वह बिहार के लिए क्या किया? उनके मेनिफेस्टो में बिहार का जिक्र क्यों नहीं है? प्रधानमंत्री ने केवल चार चीज बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और जुमलेबाजी दी है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। सबसे पहले उन्होंने गया में रैली कर सभा को संबोधित किया। गया में हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी एनडीए के कैंडिडेट हैं। वहीं इंडी गठबंधन की ओर से राजद की टिकट पर कुमार सर्वजीत मैदान में हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार में लालू परिवार और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी की दूसरी रैली पूर्णिया में हैं।