पूरे बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को कई जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था। औरंगाबाद में तो तापमान 47 डिग्री से भी अधिक दर्ज किया गया। इस भीषण गर्मी से स्कूलों के साथ-साथ आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। कई जगहों से छात्रों, शिक्षकों और आम लोगों के बीमार होने की खबरें आ रही हैं। अब इसको लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने केके पाठक और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
बिहार में लोकतंत्र नहीं रह गया है
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि भीषण गर्मी में छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए स्कूल टाइमिंग में राहत देनी चाहिए। डॉक्टर भी इस बारे में सलाह देते हैं। बिहार में स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर भी उस हिसाब का नहीं है कि बच्चे वहां सुरक्षित रहेंगे। इस हालत में मुख्यमंत्री नीतीश कुछ नहीं कर पा रहे हैं, तो साफ दिख रहा है कि उन्हें लोगों ने घेर रखा है। उनके हाथ में कुछ नहीं है।
तेजस्वी यादव बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में लोकतंत्र नहीं रह गया है। राज्य में सरकार नहीं बची है, केवल ब्यूरोक्रेसी रह गई है। उन्होंने आरोप लगाए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत कमजोर हो गए हैं।
छपरा में हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में दो गिरफ्तार
बता दें कि बिहार में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में स्कूलों के छात्र-छात्राओं और यहां तक कि शिक्षकों के भी बेहोश होने की खबरें आ रही हैं। अभिभावक और शिक्षक लगातार शिक्षा विभाग से स्कूल के समय में बदलाव करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस ओर केके पाठक ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। बीते 16 मई से स्कूल की टाइमिंग सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक रखी हुई है। सुबह जल्दी स्कूल पहुंचने की हड़बड़ी में बच्चे ठीक से खा पीकर भी नहीं आते। वहीं, दोपहर में तेज धूप में घर पहुंचते समय उनकी तबीयत भी बिगड़ रही है।