पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) के घर खुशियां आने वाली हैं। भले ही लालू यादव खुद किडनी और दूसरी बीमारियों से जूझते हुए अपना इलाज करा रहे हों। लेकिन उनके सफल किडनी ट्रांसप्लांट के साथ बीता साल भी लालू परिवार के लिए खुशियों से भरा रहा। लालू यादव अभी भी सिंगापुर में हैं और वहां स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस बीच भारत में उनके परिवार के लिए नए साल खुशी का एक और मौका आया है। यह मौका तेजस्वी यादव के प्रमोशन से जुड़ा है। दरअसल, तेजस्वी यादव अब तक परिवार के लिए बेटे और भाई थे। अब तेजस्वी यादव पिता बनने जा रहे हैं।
सुशील मोदी की भविष्यवाणी से खुश हो जाएंगे लालू समर्थक, बिहार में शुरू होगी शराब?
पिता बनने वाले हैं तेजस्वी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जल्दी ही पिता बनने जा रहे हैं। उनकी शादी को एक साल दिसंबर माह में ही पूरा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले तीन माह में तेजस्वी यादव पिता बन सकते हैं। तेजस्वी यादव के घर नन्हा मेहमान आने की खबर है, जो फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च में संभावित है। फिलहाल तेजस्वी यादव नए साल का जश्न मनाने दिल्ली जा चुके हैं।
ठंड के कारण सभी स्कूल बंद करने का निर्देश, जानिए अब कब खुलेंगे
पिछला साल रहा था खुशियों से भरा
तेजस्वी यादव के परिवार के लिए बीता साल 2022 कई खुशियां लेकर आया। इस दौरान लालू यादव की जमानत हुई। तेजस्वी यादव की शादी भी पिछला साल शुरू होने के ठीक पहले ही हुई थी। इसके बाद बड़ी खुशी राजद के सत्ता में लौटने पर आई। पांच साल बाद एक बार फिर राजद सत्ता में वापस आया है। तेजस्वी यादव फिर डिप्टी सीएम बने हैं और उनके भाई तेजप्रताप यादव मंत्री बने हैं। इसके अलावा लगातार गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव के लिए हालात सुकून देने वाले हैं। क्योंकि उनका किडनी ट्रांसप्लांट सक्सेसफुल रहा है।
अभी सिंगापुर में हैं लालू
लालू यादव तो अभी सिंगापुर में हैं। बताया जा रहा है किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनकी स्थिति में सुधार है। वैसे लालू यादव जल्दी ही भारत आने वाले हैं। हालांकि उम्मीद है कि भारत वापसी के पहले ही लालू यादव दादा बन जाएंगे।