पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोग प्री-पेड मीटर और भूमि सर्वेक्षण से तंग आ चुके हैं। अपराध दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि आज बिहार की स्थिति देख लीजिए, हमने 110 हत्या का डाटा आज पोस्ट किया है। बिहार में हालत क्या है, अपराधियों का पावर है। अपराधियों की दीपावली है लेकिन सरकार सब कुछ देख रही है। हम लोगों के बीच जाएंगे और मांग करेंगे कि महागठबंधन के पक्ष में मतदान करें और हमें विश्वास है कि हम उपचुनाव में सभी चार सीटें जीतेंगे।’
इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते स्वास्थ्य विभाग में जो डेढ़ लाख नौकरी थी, उसकी फाइल को सीएम ने अपने कैबिनेट में आने से रोकवा दिया था और जब उनसे अनुरोध किया था फाइल आने दीजिए, तो मुख्यमंत्री ने कहा था कि बाद में देखा जाएगा। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर अपील की है कि उस फाइल को पास कराएं। उन्होंने कहा कि अगर नौकरी देने में समझ में नहीं आ रहा है तो तेजस्वी बैठा हुआ है, तेजस्वी से पूछिए कि कहां-कहां नौकरी मिलेगी।
मीसा भारती ने बताया कि लालू यादव से जिंदगी में क्या गलती हुई है
वहीं भाजपा नेताओं ने विवादित बोल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी की बात नहीं हो सकती। इनका काम केवल जहर उगलना है। वो जहर उगलते रहे। लोग समझ चुके हैं कि बांटने और तोड़ने का काम कौन कर रहा है। नफरत फैलाने का काम कौन लोग करते हैं। ये बुद्ध की धरती रही है यहां ये सब चलने वाला नहीं है।