नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह को एक नाकाम केंद्रीय कपड़ा मंत्री बताया है। उन्होंने कहा कि एक दशक केंद्रीय मंत्री रहते हुए बिहार को आज तक कितना टेक्सटाइल पार्क दिया? इंसान को इंसान से लड़ाने के सिवाय आज तक बिहार के लिए इन्होंने क्या किया? महागठबंधन सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार से माँग की थी कि बिहार को टेक्सटाइल पार्क दिया जाए लेकिन भाजपा सरकार ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए अन्य राज्यों को टेक्सटाइल पार्क दिया। इस पर बिहार के कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कुछ कहा? नहीं, कहा क्योंकि ये इनका काम है ही नहीं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि इनके विभाग से जुड़े ये सवाल इनसे कोई ना करे. क्योंकि ये भाजपाई नफरती एजेंट हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान कश्मीर के नाम पर ज़हर उगलते हैं। इन्हें बिहार की ग़रीबी, महंगाई, बेरोज़गारी और पिछड़ेपन से कुछ नहीं लेना देना। राष्ट्रीय जनता दल बिहार में इन नफरती एजेंटों को मुँहतोड़ जवाब देकर उनके दंगाई गोदामों को बंद करेगा।
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से ‘अपनी गलतियों का कफ़्फ़ारा’ कर रहे लालू यादव !
इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेडीयू, BJP-RSS के नफरती रंग में रंग गई है। भाजपा का काम नफ़रत एवं हिंसा को बढ़ावा देना है और नीतीश कुमार अब इस काम में चुप रहकर भाजपा का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।