लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में अब तक सात चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं। एक बार फिर 12 मई को वो बिहार आने वाले हैं। वह पटना में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने वाले रोड शो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बिहार को लेकर पीएम मोदी डरे हुए हैं सीलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा है प्रधानमंत्री 5 साल बाद फिर पटना आ रहे हैं।
भाजपा की हालत बहुत बुरी है
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बार बार नौकरी का मुद्दा उठा रहे हैं। नौकरी का एजेंडा पीएम मोदी को रोड पर ले आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की हालत ऐसी है कि जो सबसे सुरक्षित सीट बोलते थे उसमें भी आकर रोड शो करना पड़ रहा है। भाजपा की हालत बहुत बुरी है, भाजपा यहां से समाप्त हो गई है। मैं कहता था चौकांने वाले नतीजे आएंगे। हमने पहले भी कहा है सुन भाई सुन देश की धुन इंडिया गठबंधन इज कमिंग ऑन फोर्थ जून।
तीन दिनों में तीसरी बार मुंगेर पहुंचे नीतीश, ललन सिंह, नीलम देवी, संजय झा भी रहे मौजूद
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। इस बार वह दो दिनों तक बिहार में डेरा डालेंगे और चार लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। पहले दिन 12 मई को पटना में प्रधानमंत्री एक रोड शो करेंगे। पटना में एक मई को आखिरी चरण में चुनाव है। यहां पटना सिटी से रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव एनडीए उम्मीदवार हैं। इस रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे। अगले दिन 13 मई को हाजीपुर , मुजफ्फरपुर , छपरा में करेंगे जन सभा को संबोधित।