आरक्षण जो दिया गया है, उसमें क्रीमी लेयर और आर्थिक आधार पर तो है ही नहीं। बाबा साहेब ने आरक्षण का प्रावधान किया सामाजिक वैमनस्यता दूर करने के लिए। आज भी भेदभाव बरकरार है।
केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर विसंगतियों को दूर करे। अध्यादेश ला सकती है और इसमें कोई परेशानी नहीं है। केंद्र सरकार अगर एससी एसटी एक्ट को लेकर अध्यादेश ला सकती है तो इस मामले में क्यों नहीं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
वहीं बिहार में आरक्षण की सीमा नहीं बढ़ने को लेकर भी तेजस्वी यादव ने कहा कि यह भाजपा की साजिश है। भाजपा ने अपने लोगों के जरिए इसे कोर्ट में पहुंचाया। लेकिन हम लोग इस मामले में कोर्ट जा रहे हैं। बिहार में आरक्षण की सीमा को बढ़ाने के लिए हम प्रयास जारी रखेंगे।