बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कहा कि सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं। ऐतिहासिक दिन है ये। एक साथ एक ही विभाग में इतनी नियुक्ति पत्र वितरण करना इस देश में पहले कभी नहीं हुआ। जो उत्साह दिख रहा है, उसका इंतजार मुझे कई दिनों से था। इसके लिए सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद। रिकॉर्ड टाइम में इतनी नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी करना शानदार है। यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है। और भी विभागों में रिक्त पद भरे जाएंगे। खुशी की बात यह है कि 48 फीसदी सफल अभ्यर्थी महिलाएं हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नवरात्र से पहले 75 हजार से अधिक सरकारी सेवकों का प्रमोशन दिया गया है। इसके बाद तेजस्वी ने सभी शिक्षकों को खड़ा कर सीएम को आभार देते हुए तालियां बजवाई। तेजस्वी ने कहा कि हम कलम बांट रहे हैं, कुछ लोग तलवार बांटते हैं। हमने वादा किया था नौकरी देने का और आपने हमें वोट दिया था। जिनलोगों ने हिंदू-मुस्लिम को वोट दिया था, उन्हें बुलडोजर मिल रहा है।
गुजरात की मीडिया से सीखे बिहार की मीडिया
विपक्ष पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोगों को पेट में दर्द हो रहा होगा। आज वे बड़े बेचैन होंगे। गुजरात के मीडिया से बिहार के मीडिया को सीखना चाहिए। वहां काम हो न हो, मीडिया अच्छा दिखाते हैं। बिहार में इतना अच्छा हो रहा है, फिर भी नहीं दिखाते। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में नौकरी का चट, पट, झट फॉर्मेट है। चट से फॉर्म भरिए। पट से परीक्षा दीजिए। झट से नौकरी लीजिए। जिनकी शादी रुकी होगी, अब नौकरी लेने के बाद शादी करिए। तेजस्वी ने पूछा कि आपको चुनना होगा कि नौकरी वाली सरकार चाहिए या हिंदू-मुसलमान करने वाली। बिहार में होश और जोश, मिशन और विजन का गठबंधन है। केंद्र से स्पेशल पैकेज मिल जाता तो देश में टॉप 5 राज्यों में होते। लेकिन अपने बूते हम जीडीपी में टॉप 3 में हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बिहार टॉप पर है।