राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार की रात दिल्ली से पटना पहुंच गए हैं। तेजस्वी यादव दुबई गए हुए थे। वह बीते सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे। वहीं मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। इस दौरान लालू यादव ने तो मीडिया से कोई बात नहीं की लेकिन पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव बंगला विवाद को लेकर बीजेपी नेताओं पर भड़क गए। तेजस्वी यादव ने कहा कि टुटपुँजिये प्रवक्ता बंगले में कैसे घुस गए। भवन निर्माण विभाग के लोग जांच करे। कोई कुछ भी बोलता है।
https://www.instagram.com/reel/DAit7YDSkaQ/?igsh=YmxneW96MTB0cnhw
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी को चाहिए इस मामले की जांच भी सीबीआई और ED से कराए। इस दौरान तेजस्वी यादव काफी गुस्से में दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं चैलेंज करता हूं कि भाजपा पूरे मामले की जांच कराये। उन्होंने कहा कि कौन-लोग हैं जिन लोगों ने हम पर आरोप लगाया क्या वह भवन निर्माण विभाग के अधिकारी हैं? कोई भी व्यक्ति उपमुख्यमंत्री के आवास में घुसकर कैसे आरोप लगा देगा। उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों को लीगल नोटिस भेजूंगा। अपने आदमियों को कह दिया है कि सबकी प्रोफाइल बनाओ। वकीलों से भी बात हो गई है।
ट्वीट-टूर के बीच सिमट गई है तेजस्वी यादव की पूरी राजनीति: उमेश सिंह कुशवाहा
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जब बंगले में शिफ्ट हुए थे, उस दौरान सब कुछ का वीडियो रिकॉर्डिंग भी हमलोगों के पास है। वहीं जब हमने बंगला छोड़ा था तब भी हमने रिकॉर्डिंग कर कर भवन निर्माण विभाग को भेज दिया था। तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे पहले तारकिशोर जी थे उनसे जाकर पूछे वह क्या लेकर गए थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे छवि को खराब करने की कोशिश की है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मैं मांग करता हूं कि जांच करवाइए।