उपमुख्यमंत्री बनने के बाद से ही तेजस्वी यादव एक्शन में आ गए हैं। जिन विभागों का कार्यभार उन्हें मिला है उनके अधिक्सृयों के साथ लगातार बैठके कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर जल्द बहाली करने के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जल्द बहाली करने की बात कही है।
20 हजार से अधिक रिक्त पदों पर होगी भर्ती
तेजस्वी यादव के लिए 20 लाख नौकरी देने का वादा पूरा करना सबसे बड़ी चुनौती है। सरकार बनने के बाद से भी वह कहते आएं हैं कि जल्द ही वह अपना वादा पूरा करेंगे। इस कड़ी में एक सकारात्मक कदम की शुरुआत हो चुकी है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग में बहाली के लिए निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही 20 हजार से अधिक रिक्त पदों पर होगी भर्ती की जाएगी। जिनमें 13 हजार रिक्त पद सिर्फ राज्य स्वास्थ्य समिति के होंगे।
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनने का निर्देश
रिक्त पदों पर बहाली के साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का निर्देश दिया है। अस्पताल में दवा, जांच और साफ-सफाई रखने के लिए सख्त निर्देश दिया है। अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।