बिहार में शराबबंदी कानून पर राजद द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू पूरी तरह से विपक्ष पर भड़का हुआ है। आज प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद बड़ा हमला बोला है। नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के वक्त तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के लिए शराब कंपनियों से इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से 46 करोड़ 64 लाख रुपया चंदा लिया है।
नीरज कुमार ने कहा बिहार मे शराबबंदी है तो शराब कंपनियां राजद को पैसे क्यों दें रही थी। तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि इन कंपनियों से उनकी क्या डील हुई थी। नीरज कुमार ने यह भी कहा कि NCRB के आंकड़ों के अनुसार जरहरीली शराब से मौत के मामले में जब बिहार में राबड़ी देवी की सरकार थी, उस वक्त 456 लोगों की मौत हुई थी। नीतीश कुमार के शासन 2005 से 2015 तक 367 लोगो की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। और शराबबंदी कानून लागू होने के बाद 157 लोगो की मौत हुई।
लालू यादव को ‘भारत रत्न’ देने की मांग पर भड़क गए बिहार के बीजेपी नेता… कहा- ‘भारत लूट रत्न’ मिले
नीरज कुमार ने यह भी बताया कि राबड़ी देवी जब CM थी, तब बिहार का शराबबंदी रैंकिंग 6 था। 2022 मे बिहार की रैंकिंग 13वां हो गया। राबड़ी देवी के शासन काल मे 34% लोग शराब पीते थे। जबकि नीतीश कुमार के शासन काल मे 2006 मे 28 फीसदी ही लोग शराब पीते थे। शराब पीने वालो की संख्या घटी थी। जबकि शराब दुकान की संख्या 3000 हजार से बढ़कर 6000 हो गए थे।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले सारण और सिवान जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई। उस मौत मामले में तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। 2 दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल ने जदयू का नामकरण भी किया है। इसके बाद जदयू नेता लगातार आरजेडी पर हमलावर दिख रहे हैं।