बिहार में तेजस्वी यादव को सरकार में शामिल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की बड़ी जिम्मेदारी मिली। शुरुआत में तो डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में PMCH, NMCH का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त रखने के संकेत दिए। लेकिन बाद में यह सिलसिला कुछ थम गया। लेकिन अब एक बार फिर डिप्टी सीएम सक्रिय हुए हैं। शनिवार को देर रात उन्होंने मुजफ्फरपुर में SKMCH का औचक निरीक्षण किया।
कई डॉक्टर मिले गायब
तेजस्वी यादव शनिवार की आधी रात को एसकेएमसीएच का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कई डॉक्टर गायब मिले। इसके बाद नाराज तेजस्वी यादव ने गायब डॉक्टरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मिशन 60 डेज में कुछ काम हुए तो कुछ नहीं। उन्होंने साफ किया कि सरकार पैसा देती है। इसलिए जो काम नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई होगी।
डॉक्टरों से निराश दिखे डिप्टी सीएम
औचक निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों के गायब मिलने पर तेजस्वी यादव निराश दिखे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सुनवाई व कार्रवाई वाली सरकार है। हर मेडिकल कॉलेज में सही व्यवस्था होनी चाहिए। लोगों को दवा और बेड मिलनी चाहिए। साफ-सफाई होनी चाहिए। लेकिन दुखद है कि कई डॉक्टर गायब मिल रहे हैं। तेजस्वी यादव का यह दौरान सीतामढ़ी से लौटने के क्रम में शनिवार रात को हुआ। वे रात में लगभग 12 बजे SKMCH पहुंचे थे।