लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार आए जहां सोमवार को उनकी तीन जनसभाएं प्रस्तावित थी। पहली रैली पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के खुसरूपुर बख्तियारपुर में हुई जहां महागठबंधन के दिग्गज नेता इस जनसभा में शामिल हुए। राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी इस जनसभा का हिस्सा बने। तेजस्वी यादव ने पहले हुंकार भरी और पीएम मोदी को निशाने पर लिया।
जनसभा के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम को 40 में से 39 सांसद बिहार ने दिया लेकिन पीएम ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया। बिहार को धोखा देने का काम किया। पीएम 13-14 बार बिहार आ चुके हैं। कई रैलियां कर चुके हैं लेकिन पीएम मुद्दे की बात नहीं करते हैं। पीएम गरीबी का ‘ग’ नहीं बोलते बेरोजगारी का ‘ब’ नहीं बोलते और महंगाई को ‘म’ नहीं बोलते। पीएम केवल नफरत फैलाने के लिए बिहार आते हैं।
Rahul Gandhi In Bakhtiyarpur : यूपी-बिहार में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है…
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के जानकारी में वृद्धि हो इसके लिए तथ्यों के साथ हमने द्वीट भी किया है और पत्र भी लिखा है। बिहार में BJP का सफाया हो गया है और हमलोग अच्छे अंतर से बिहार में चुनाव जीत रहे हैं। इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का भाषण अब कोई नहीं सुनना चाहिए। वो मंदिर, मस्जिद, मटन, मछली और मुजरे की बात करते हैं। उनका यही मुद्दा है। वो बिहार आकर लालू जी को, तेजस्वी को, राहुल जी को गाली देते हैं। प्रधानमंत्री पद का उन्हें गरिमा रखना था। नरेंद्र मोदी को तेजस्वी ने विश्व का सबसे झूठा प्रधानमंत्री तक कह दिया और बोले कि ये गोबर को हलवा बना देते हैं।
तेजस्वी यादव का दावा… जो 2014 में आए हैं, उनका 2024 में जाना तय
तेजस्वी ने कहा कि ये तेजस्वी को जेल भेजने की गारंटी देते हैं पर तेजस्वी और राहुल नौकरी देने की गारंटी देते हैं। तेजस्वी ने चुटकी भी ली और कहा मिजाज रखिए टना टन टना टन.. नौकरी मिलेगा फटाफट फटाफट.. बहनों के खाते में लाख रुपया जाएगा खटाखट खटाखट खटाखट.. बीजेपी हो जाएगा सफासट.. कांग्रेस-लालटेन पर वोट मिलेगा ठकाठक ठकाठक.. आप मिजाज बुलंद रखिए।