RJD प्रवक्ता शक्ति यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पिछला 17 महीना बिहार का स्वर्णिम काल रहा। यादव का इशारा हाल में प्रदेश में काबिज रहे महागठबंधन सरकार की तरफ था, जिसमे RJD सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम रहे थे। शक्ति सिंह यादव ने पूर्व डिप्टी सीएम की बडाई में कसीदे गढ़ते हुए कहा कि आज पूरा देश तेजस्वी की तरफ देख रहा है। उन्होंने ये दावा करते हुए कहा कि तेजस्वी का शासनकाल बिहार का स्वर्णिम काल रहा। उनके उपमुख्यमंत्रीत्व काल में 2 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियां मिलीं। राजधानी पटना के गांधी मैदान में पार्टियों की रैली नहीं, बल्कि बेरोजगारों को नौकरियां बांटी जाती थी। शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी के काल में शिक्षा और स्वास्थ्य में भी बेहतर काम हुआ। यही नहीं राजद प्रवक्ता ने विपक्ष पर भी तंज़ कसते हुए ये सवाल किया कि बिहार में 17 सालों में और देश में 10 सालों में क्या हुआ?
शक्ति सिंह यादव ने तेजस्वी यादव के बारे में ये दावा करते हुए कहा, “रियल लाइफ के नायक हैं तेजस्वी यादव और नायक फिल्म की तरह तेजस्वी ने बिहार में ऑन स्पॉट काम किया है।’
शक्ति यादव ने कांफ्रेंस में ये भी जानकारी दी कि ‘पटना स्थित बापू सभागार में 28 फरवरी को RJD की युवा इकाई का एक बड़ा सम्मेलन होगा।’