राजद के नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा पर हैं। इसी यात्रा के दौरान 22 फरवरी को तेजस्वी यादव सारण के मढ़ौरा पहुंचे। यहां पहुंचे तेजस्वी यादव का उनके समर्थकों ने भरपूर स्वागत किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार में रहते हुए राजद के कार्यों को गिनाया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले सभी कहते थे कि नौकरी कैसे दिया जाएगा? पैसा कहां से आएगा। हमलोग आए तो एक साथ दो लाख लोगों को सिर्फ शिक्षा विभाग में नौकरी दिए।
वहीं स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री जितेंद्र राय के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि इन्होंने स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई। इसमें खेलकर मेडल जीतने वालों को भी नौकरी देने का प्रावधान किया गया। कला संस्कृति विभाग के मंत्री भी जितेंद्र राय थे और उन्होंने श्रेष्ठ कलाकारों को भी नौकरी देने की व्यवस्था की।
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण के दौरान अपने समर्थकों से कहा कि 3 मार्च को सब लोग पटना आइए, लालू जी बुलाए हैं। वहीं आगे की रणनीति पर तेजस्वी ने कहा कि हमको और कुछ नहीं बस आपलोगों का साथ और बिहार के विकास के लिए एक मौका चाहिए।
सभा में पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय, आलोक मेहता, राज्यसभा सांसद मनोज झा, संजय यादव आदि भी मौजूद रहे।