लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार की चार सीटों पर आज शुक्रवार, 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। प्रदेश में औरंगाबाद, गया, जमुई एवं नवादा में 38 प्रत्याशी मैदान में हैं। एनडीए की तरफ से बीजेपी औरंगाबाद और नवादा सीट पर लड़ रही है, जबकि गया से हम के कैंडिडेट पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मैदान में हैं। जमुई सीट पर चिराग के बहनोई अरूण भारती किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, चारों सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से आरजेडी के कैंडिडेट हैं।
इधर, बिहार की जिन चार सीटों पर चुनाव हो रहा है उस पर इंडी गठबंधन की ओर से राजद के प्रत्याशी मैदान में हैं। लेकिन तेजस्वी यादव चारों सीटों पर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि चारों सीट पर भारी अंतर से हम लोग जीत रहे हैं। हमारे वोटरों में कोई कंफ्यूजन नहीं है सभी को पता है कहां वोट करना है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जो फीडबैक आ रहा है उससे दिख रहा है कि सभी लोग मौजूदा सरकार से गुस्से में हैं। सबलोग जानते हैं कि मोदी 2014, 2019 में जो वादा किए वो पूरा नही किए हैं, इसलिए अब सब लोग मन बना चुके हैं कि महागठबंधन को जिताना है। उन्होंने कहा कि कहीं इफ बट नहीं है। हम लोग चारों सीट फर्स्ट फेज का जीत रहे हैं। हमने पहले भी कहा है बिहार जो है इस बार चौंकाने वाला रिजल्ट देगा। आप लोग धैर्य रखिए, इंतजार कीजिए।