बिहार के जमुई में राजद प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए राजद द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें तेजस्वी यादव ने भी जनसभा को संबोधित किया। तेजस्वी यादव जब मंच पर भाषण दे रहे थे उसी दौरान रैली में शामिल लोगों में से किसी ने चिराग पासवान के लिए भद्दी गालियों का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
वीडियो वायरल होने के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया। इस बात को एनडीए ने बड़ा मुद्दा बनाया है और आरजेडी को घेरा है। चिराग पासवान ने इसे दुखद बताते हुए लालू परिवार पर निशाना साधा तो भाजपा ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं खुद तेजस्वी यादव ने भी अब इस विवाद पर अपनी सफाई पेश की है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम वह वीडियो देखे हैं। कुछ लोग पब्लिक में बोल रहे हैं मंच पर कोई किसी को गाली नहीं दे रहा है। पब्लिक में कोई कुछ भी बोलता है इसमें बात का बतंगड़ क्यों बनाना। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम भाषण दे रहे हैं, हजारों लोग हैं, कोई भी अपना वीडियो बनाकर भेज सकता है। ऐसे तो कितने लोग हमको दिन रात गाली देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात मेरे कान तक आई होती तो यह कोई बर्दाश्त करता है क्या? चुनाव के दौरान कौन बेवकूफ होगा जो ऐसी बातें करेगा?
दरअसल, जमुई में कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव की सभा हुई थी। उसी सभा के दौरान राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ की तरफ से चिराग पासवान की मां को लेकर गालियां दिए जाने का आरोप लगा, जिसका वीडियो भी वायरल है। मां को गाली दिए जाने को लेकर भड़के चिराग पासवान ने अब तेजस्वी यादव को दुश्मन नंबर 1 बना लिया है।