बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने वक्फ़ बिल को असंवैधानिक बताया। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड का जो बिल लाया गया है वो पूरी तरह से असंवैधानिक है। हमने इसका विरोध संसद में भी किया, यहां विधानसभा में भी कर रहे हैं और सड़कों पर भी करेंगे। हम किसी भी हालत में इस बिल को पास नहीं होने देंगे। उन्होंने नीतीश कुमार को कहा कि अगर आप संविधान में विश्वास करते हैं तो इस मामले पर आकर बोलिए और किसी भी हालत में इस बिल का समर्थन मत कीजिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी गलती को सुधार लें।
गुलाम रसूल बलियावी को CM नीतीश ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी… बनाया JDU का राष्ट्रीय महासचिव
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर झूठा ब्यान दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें शर्म से डूब कर मर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी ने किस तरीके से बोल दिया कि लालू यादव ने आरक्षण नहीं दिया। उनको इतिहास पता होना चाहिए कि सबसे पहले आरक्षण लालू यादव की सरकार ने दिया। लालू यादव ने 12% अति पिछड़ा के आरक्षण को 14% कर दिया। उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी के सरकार ने 14% के आरक्षण को 18% कर दिया।
बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा… सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
नीतीश कुमार की सरकार जबसे बनी तबसे पिछड़ अति पिछड़ा एससी-एसटी का आरक्षण नहीं भरा। कब भरा जब हमारी सरकार नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन की बनी। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को यह जानना चाहिए कि लालू प्रसाद यादव के कारण बीपी सिंह को गाली सुनना पड़ा। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को शर्म आनी चाहिए।