चुनाव के अंतिम दौर (Seventh Phase Election) में राजनेता प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, जिसमें सोशल मीडिया भी अहम भूमिका निभा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को बिहार में थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह राजद नेता तेजस्वी यादव और पाटलिपुत्र प्रत्याशी मीसा भारती के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और भाषणों पर चर्चा कर रहे हैं।
चौंकानें वाला रिजल्ट आएगा
वीडियो में तीनों नेता खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी के हालिया बयान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी कहते हैं, ‘ये जो कह रहे हैं मैं भगवान का काम करता हूं… ये नर्वसनेस है।’ वह तेजस्वी यादव से पूछते हैं, ‘बिहार के चुनाव में आपको क्या लग रहा है?’ जवाब में वह कहते हैं, ‘शुरू से मैं कहता रहा हूं, चौंकानें वाला रिजल्ट आएगा।’
बिहार में कोई कनेक्ट बेस नहीं है उनका
राहुल ने कहा, ‘है ना यूपी में और बिहार में.’ तेजस्वी ने कहा, ‘ये बहुत आसान नहीं… लोग काम देखना चाहते हैं… 10 साल मौका दिया, कुछ नहीं किया बिहार के लिए… तो लोग समझ चुके हैं कि मोदी जी झूठ बहुत बोलते हैं।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘नॉन स्टॉप झूठ बोलते हैं… नैचुरली, बिल्कुल बिना झिझक के।’
मीसा भारती ने कहा, ‘बिना सोचे समझे बोलते हैं।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘कुछ भी बोल सकते हैं। आपने नोटिस किया कि इनका जो नॉर्मल कैंपेनिंग होता है, वो चल नहीं रहा है और हमारी बात बोल रहे हैं।’ तेजस्वी ने कहा, ‘बिहार में कोई कनेक्ट बेस नहीं है उनका… न कोई भीड़ होती है… न कुछ होता है… अब लोग ऊब चुके हैं।’ राहुल ने कहा, ‘क्रेडिबिलिटी चली गई पूरी।’ वीडियो के आखिर में तेजस्वी यादव बोले, ‘देश की जनता मोदी जी को भगा रही है… फटाफट फटाफट फटाफट।’
‘मोदी जी फर्स्ट टाइम वोटर से झूठी बातें कर वोट के लिए AMUSE करते है…’
बता दने कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार के बख्तियारपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं जबकि रोजगार के मुद्दे पर वह चुप रहते हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के हालिया साक्षात्कारों का भी जिक्र किया। सभा के बाद लंच करते हुए राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती का ये वीडियो वायरल हो रहा है।