लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आरजेडी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राजद ने अपने मेनिफेस्टो को परिवर्तन पत्र का नाम दिया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 24 जनवचन सामने रखे हैं। इसमें बिहार के विकास समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। एनडीए के घटक दलों ने राजद के घोषणा पत्र को भ्रामक बताते हुए जमकर आलोचना की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के रोजगार देने के वादे पर तंज कसा है।
तेजस्वी यादव द्वारा एक करोड़ रोजगार की बात करने पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार कर कहा कि एक करोड़ रोजगार तो देंगे लेकिन उसके बदले में जमीन कितनी लेंगे यह नहीं बताया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार कर सकता है और भ्रष्टाचार के लिए पूरी तरह रोड मैप बनाया है कि एक करोड़ नौजवानों को सपना दिखा करके उनके जमीनों को कैसे लिखवाना है।
वहीं हम सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी आरजेडी के परिवर्तन पत्र पर तंज कसा है। उन्होंने इस घोषणा में किये वाडे को असंभव को पूरा करने वाले वादे से तुलना की है. मांझी ने कहा है कि अब जब तेजस्वी यादव जी को पता है कि उनकी सरकार बन ही नही रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकतें हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि ‘राजद के घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं, जो निम्नलिखित हैं…
- भारत में अमेरिका का विलय करेंगें
- सूरज पश्चिम से उगाएंगें
- समुद्र के पानी को मीठा बना देंगें।
- पहाड़ हवा में उड़ेगा।