लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण (Seventh Phase Polling) को लेकर सभी दलों के बड़े बड़े नेता बिहार आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ आए हैं। राहुल गांधी सात चरणों के मतदान में दूसरी बार बिहार आए हैं। बख्तियारपुर में इंडी गठबंधन की साझा रैली हो रही है। वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर निशाना साधा जा रहा है, जिस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है।
सम्राट चौधरी द्वारा राहुल गांधी को भ्रष्टाचारियों का सरदार कहने और यह कहने की कांग्रेस ने 55 साल देश को लूटा है पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इनकी भाषा नफरत की भाषा है। चुनाव को चुनाव के तरीके से लड़ना चाहिए। वैसे यह लोग लड़ नहीं रहे हैं। यह हार की भाषा है, बौखलाहट की भाषा है।
राहुल गांधी के बिहार दौरे पर सम्राट चौधरी का तंज, कहा- भ्रष्टाचारियों के सरदार दिल्ली से आ रहे बिहार
वहीं नीतीश कुमार ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर तेजस्वी ने कहा कि, 2014 आने वाले 24 में जाएंगे, इस एजेंडे पर हम लोग काम कर रहे हैं। यह बात सच होने वाला है। दरअसल, बीते दिन सीएम नीतीश ने पटना साहिब में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर दी थी। जिसके बाद तेजस्वी ने इस पर पलटवार किया है।