लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों द्वारा प्रचार अभियान तेज है। इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है। नवादा की रैली का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के बाद पीएम मोदी के पैर छूए। राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज मैंने एक तस्वीर देखी, जिसमें नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू रहे थे। यह देखकर मैं शर्मिंदा हूं।
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा यह देखकर बहुत दुख हुआ हमें। क्या हो गया है यह? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं। नीतीश कुमार जितना अनुभवी कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है। लेकिन वह प्रधानमंत्री के पैर छू रहे हैं। बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के बयान को लेकर कहा था कि भाजपा के नेता अपने आपको क्या भगवान समझते हैं। उनका विरोध करना मतलब भगवान का विरोध करना है। दरअसल तेजस्वी यादव पटना में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दावा किया किया कि जनता के असंतोष और लोकसभा चुनाव पर इसके संभावित प्रभाव ने प्रधानमंत्री मोदी को डरा दिया है।
दरअसल पीएम मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री की सभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे। पीएम के भाषण से पहले सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने एनडीए के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील। हालांकि अपने भाषण के दौरान नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दसवां साल चल रहा है, आगे भी इनकी सरकार रहेगी। हमको पूरी उम्मीद है कि चार हजार से ज्यादा एमपी इनके पक्ष में रहेंगे। हम यही अनुरोध करने आए हैं।