बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह (Lesi Singh) ने तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया दी है। पटना में जदयू कार्यालय में जनसुवाई कार्यक्रम के दौरान मंत्री लेसी सिंह से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सभी पार्टी चुनाव को देखते हुए बिहार में कोई न कोई यात्रा और कार्यक्रम करते रहते हैं। तेजस्वी यादव के बयान की 2025 में हम सरकार बनाने जा रहे हैं पर बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि सरकार जनता बनाती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सरकार बनती है और वही तय करेंगे।
उन्होंने कहा कि इनको भी मौका मिला था जो अभी घूम रहे हैं या यात्रा कर रहे हैं। हर पॉलीटिकल पार्टी का काम है यात्रा करना लेकिन बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा करती है और अभी विगत लोकसभा चुनाव में कैसे जनता ने काम पर विश्वास किया और नीतीश कुमार पर अपना भरोसा जताया। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार में सभी वर्गों का विकास हुआ है। कोई भी वर्ग, कोई भी धर्म के मानने वाले लोग अछूता नहीं है, सबके लिए काम हो रहा है। चाहे किसान हो, महिला हो, छात्र हो सबके लिए काम हो रहा है। बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर, केंद्र की सरकार पर भरोसा करती है, इसलिए कोई कितनी भी यात्रा कर ले फर्क नहीं पड़ेगा।
बिहार यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव जाएंगे दुबई, कोर्ट ने रखा भारी मुचलका
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव 2025 का सपना देखना छोड़ दें। वहीं अनंत सिंह से सीएम नीतीश की मुलाक़ात पर तेजस्वी यादव के बयान कि अपराधी आते जाते है, पर उन्होंने कहा कि जब उनके साथ रहते हैं तो अच्छे रहते हैं। इन सब बयानों का कोई मायने नहीं है। तेजस्वी द्वारा यह कहना कि अब पैर पकड़ने पर भी उनकी वापसी नहीं होगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब से उनको हटाया गया है छटपटाहट में वह बयान दे रहे हैं।
वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी कितनी भी यात्राएं कर लें उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। वहीं राहुल गांधी के इटली में दिए गए बयान में भारत के निंदा मामले पर बोलते हुए कहा कि अपने देश की निंदा करना कहीं से भी उचित नहीं है। भारत हमारा गौरव है और अपने देश के ऊपर किसी के ऐसे दिए गए बयानों पर क्या कहा जा सकता है।