पटना : आरक्षण के मुद्दे पर राजद ने रविवार को पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यव्यापी धरना दिया है। राष्ट्रीय स्तर पर जातिगत जनगणना कराने और बिहार में आरक्षण की सीमा को 65 बढ़ाये जाने के निर्णय को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया है। पटना में राजद कार्यालय के सामने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी धरने पर बैठे हैं। उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह औए अन्य वरिष्ठ राजड नेता मौजूद हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को धरने पर बैठने से पहले मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज मैं धरने पर बैठा हूं और नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि नवीं अनुसूची में आरक्षण को क्यों नहीं केंद्र सरकार डाल रही है? यही कारण है कि आज हम लोगों ने धरने पर बैठने का कार्यक्रम बनाया है। जब विशेष राज्य का दर्जा केंद्र ने कह दिया कि हम नहीं देंगे तो जेडीयू के लोग ताली बजा रहे थे। पूछिए उनसे कि विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा या नहीं मिलेगा?
अपने कार्यकाल के कामों को गिनाया
तेजस्वी यादव ने कहा कि इसी 17 महीने में हमने जातीय गणना कराई, इसी 17 महीने में हमने आरक्षण का दायरा बढ़ाया, इसी 17 महीने में हमने 5 लाख लोगों को नौकरी का वादा किया था, 3 लाख को दिया। हमने आईटी पॉलिसी बनाई, हमने खेल नीति बनाई। आगे उन्होंने कहा कि जेडीयू के लोगों को चैलेंज करता हूं पूछिए उनसे विशेष राज्य के दर्जे पर क्यों नहीं उनकी जुबान खुल रही है। आरक्षण बढ़ाने का मामला आप ही लोग करवाइए। केंद्र में आप पूरी तरह से पावर में हैं और विशेष राज्य का दर्जा बिहार को दिलवाइए। आप पावर में है तो दिलवाइए।