जैसे-जैसे दूसरे चरण का चुनाव नजदीक आता जा रहा है सभी राजनीतिक दल के नेता अपने प्रत्याशियों के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं, कहीं रोड शो कर रहे हैं तो कहीं जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार, 22 अप्रैल को बांका के कटोरिया प्रखंड के जयपुर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी और अब्दुल बारीकी सिद्दीकी भी मौजूद थे।
तेजस्वी ने सबसे पहले पढ़ाई,कमाई,दवाई और सिंचाई पर जमकर हमला बोला। इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपनी उपलब्धि और अपने संकल्प पत्र के मुद्दों को गिनाने का काम किया। भाजपा पर इशारा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में एक भी विकास की बात नहीं है। उन्होंने सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करने का आरोप लगाया।
कटोरिया में तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे बड़ा दुश्मन आज महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी हैं। हम लोग चाहते हैं कि गरीबी-बेरोजगारी खत्म हो जाए। लोगों की नौकरी मिले. मंगाई कम हो जाए ताकि हर चीज सस्ता हो जाए। लेकिन लोग अस्पताल जाते हैं तो दवा इतनी महंगी हो गयी है। खाने पीने से लेकर तेल, गैस सिलेंडर हर चीज महंगा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आपलोग जयप्रकाश नारायण यादव को जिताइये। हमारी सरकार आई तो ₹500 में गैस सिलेंडर देंगे। वृद्धा पेंशन दुगुना कर देंगे. 200 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे। बिहार को स्पेशल पैकेज के तहत 1 लाख 60 हजार करोड़ मिलेगा। इससे क्षेत्र का विकास होगा। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालटेन को जिताओगे तो देश में एक करोड़ नौजवानों को नौकरी मिलेगी।