नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आज एक बार फिर बिहार में बढ़े अपराध को लेकर NDA सरकार पर निशना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार की हालत भयावह हो गई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है, लेकिन इसपर सरकार कोई संज्ञान नहीं लेती, पीड़ित परिवार के पास कोई जाता भी नहीं है। हम खुद कई घटनास्थलों पर गए हैं, अधिकारियों से भी बात की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। हम शुरू से ही कह रहे हैं कि ये कानून व्यवस्था को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं।
हालांकि तेजस्वी से जब यह पूछा गया कि सत्ता पक्ष के लोग तो यह कह रहे है कि आपके पिता के कार्यकाल में CM हाउस में अपराधी बैठते थे तो यह सुनते ही तेजस्वी आक्रोशित हो गये। तेजस्वी ने कहा कि सबूत कहां है। तेजस्वी ने BJP और नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि BJP के कई नेता अपराधियों के साथ बैठते हैं। कईयों को संरक्षण दिये हुए हैं।
हम लोगों ने तो कई तस्वीर भी जारी की है। सीएम हाउस में कितने अपराधी बैठते हैं, उसकी तस्वीर भी हमने सार्वजनिक किया है। हम तो यही कहते हैं कि पीड़ितों को न्याय दो। आप लोग सत्ता में हो। क्यों नहीं अपराधियों को पकड़ते हैं। बालिका गृह कांड, सृजन घोटाला सब के पीछे कौन है। वहीं जब तेजस्वी से आज की बैठक को लेकर सवाल किया गया तो तेजस्वी सवाल को टालते नजर आये सिर्फ इतना कहा कि बैठक होते रहती है।