लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) का अंतिम चरण बाकी है। सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है। आखिरी समय में सभी राजनीतिक दल जीत केलिए पूरा जोर लगा रह हैं। बयानबाजियां भी खूब हो रही है। पीएम मोदी अपने हर चुनावी सभा में फर्स्ट टाइम वोटर से खास अपील करते हैं। पीएम मोदी जब बिहार आते हैं तो फर्स्ट टाइम वोटर को लालू राज के किस्से सुनते हैं। अब इसी को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है।
“पीएम मोदी के लिए 101 गालियां? ‘गाली प्रूफ’ बन गए हैं मोदी”
तेजस्वी यादव ने फर्स्ट टाइम वोटर से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने एक्स पर लिखा है ‘फर्स्ट टाइम वोटर जान चुके है कि मोदी जी फर्स्ट टाइम वोटर को लोक लुभावन झूठ बातें कर वोट के लिए AMUSE करते है। उससे भी बात न बने तो आडंबर रच उन्हें कंफ्यूज कर यूज़ करते है। फिर जीतने के बाद शासन का मिसयूज करते है और यदि छात्र, नौजवान रोज़गार नौकरी भर्ती मांगे तो उनका हक़ अधिकार देने से साफ़ REFUSE कर पुलिस की लाठी से उनकी माँग को DEFUSE करते है।
वहीं एक दुसरे पोस्ट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि हमारी गारंटी है कि हम आपको नौकरी देंगे लेकिन मोदी जी देश का संविधान खत्म कर अपने आप को कानून से भी ऊपर समझ झूठे मुक़दमों में विपक्षियों को जेल भेजने की गारंटी देते है। इनकी गीदड़भभकी से कोई नहीं डरता। हम खाँटी बिहारी है बिहारी!