लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान से पहले बिहार में ‘शहज़ादा’ पर सियासी भूचाल मच गया है। बिहार के दरभंगा में शनिवार, 04 मई को आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजद नेता तेजस्वी यादव एवं कांग्रस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने दोनों नेताओं को शहजादा बताया, जिसके बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। अब तेजस्वी यादव ने भी इसको लेकर पीएम मोदी पर पलटवार किया है।
मोदी जी हैं पीरजादा
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी पीरजादा है इसलिए शहजादा बोल रहे हैं। वे पीरजादे यानि बुजुर्ग है, पीएम है, हम छोटे लोगों को कुछ भी बोल सकते हैं। उनका हक है वे कहीं भी, कुछ भी, कैसे भी बोल सकते हैं लेकिन वे झूठ अधिक बोलते हैं। राजद नेता ने कहा कि मिथिला की धरती प्रबुद्ध लोगों की धरा है। यहां के लोग PM से बेकार की नहीं काम की बात सुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी हैं पीरजादा, बोलते सच कम, झूठ ज्यादा।
एक लाख का हिसाब न देने पर जेपी ने किया था बाहर… लालू यादव को लेकर अश्विनी चौबे ने किया बड़ा खुलासा
10 साल Double Engine की सरकार
तेजस्वी यादव ने कहा कि आप स्वयं से यह सवाल पूछना और स्वयं को उत्तर देना कि 2014 में एनडीए को 40 में से 33 सीटें मिली थी। 2019 में एनडीए को 40 में से 39 सीटें मिली। दस वर्षों से ऊपर-नीचे डबल इंजन की सरकार है, फिर भी मोदी के आने से क्या आपको नौकरी मिली? मोदी ने दस वर्षों में आपके गाँव को क्या दिया? मोदी ने दस वर्षों में आपके जिला और क्षेत्र को क्या दिया? मोदी ने क्या आपके गाँव के स्कूल को अपग्रेड किया? मोदी ने क्या आपके गाँव में हॉस्पिटल बनवाया? मोदी ने क्या आपके जिला और क्षेत्र में उद्योग लगवाया? दस वर्षों में क्या कोई बड़ा निवेश बिहार के लाए? दस वर्षों में जितना निवेश और विकास गुजरात का हुआ उतना बिहार में क्यों नहीं हुआ?
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने किया बड़ा दावा- तीसरे चरण में एक भी सीट नहीं जीतेगी बीजेपी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा रैली में राहुल-तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि कहा था कि जैसे एक शहजादे दिल्ली में है वैसे ही एक शहजादे पटना में हैं। एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है। दोनों का रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसा ही है। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं है।