लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। सभी राजनीतिक दल अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर आगामी चुनाव की रणनीति बना रहे हैं। इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि विधानसभा चुनाव से पहले वह एक बार फिर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं और मुद्दों को समझेंगे।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि वर्तमान सरकार ने बिहार में आरक्षण को खत्म कर दिया है। नई भर्तियों में बिहार के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, “सत्ता में बैठे लोग मजे ले रहे हैं, लेकिन हम इसके खिलाफ सड़क पर आएंगे और जनता की आवाज उठाएंगे।” तेजस्वी ने यह भी कहा कि 15 अगस्त के बाद हमलोग मिलकर कार्यक्रम तय करेंगे और उसके बाद जनता के बीच ही रहेंगे।
तेजस्वी ने बताया कि जब से उनकी सरकार गई है, उन्होंने विधानसभा में भी कहा था कि नीतीश कुमार ने उन्हें वनवास नहीं दिया है, बल्कि जनता के बीच भेजने का काम किया है। तभी से उन्होंने सड़क मार्ग से पूरे बिहार की यात्रा की है। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 250 से ज्यादा रैलियां कीं और हर जगह जाकर जनता के बीच रहे।
तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि अब 15 अगस्त के बाद वे लगातार जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को उठाने का काम करेंगे। उनकी इस घोषणा से राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार तेजस्वी यादव अपनी बिहार यात्रा की योजना को जरूर पूरा करेंगे।