आठ दिन की कार्यकर्ता आभार यात्रा पर मंगलवार से समस्तीपुर में डटे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बुधवार को बची हुई पांच विधानसभा सीटों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इस दौरान वह बिहार सरकार और एनडीए नेताओं पर आक्रामक दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेर रहे हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया है कि बिहार की डबल इंजन सरकार अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए अपराध को बढ़ावा डे रही है।
उहोने लिखा है कि ‘हाल के दिनों में सत्ता संरक्षित व संपोषित अपराधियों द्वारा अनेक नेताओं सहित सैंकड़ों लोगों की निर्मम हत्या की गयी है तथा तीन सांसदों को ‘धमकी’ मिली है। मुख्यमंत्री अपराध और बदहाल विधि व्यवस्था को लेकर बिल्कुल ही बेखबर और बेफिक्र है। अपराधियों के तांडव पर सरकार और NDA के नेताओं की चुप्पी उनके द्वारा गुंडों/बदमाशों को दिए जा रहे संरक्षण का प्रत्यक्ष प्रमाण है। बिहार की डबल इंजन सरकार अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए आख़िर और कितनी नरबलि लेती रहेगी?
लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों पर एक्शन… बिहार सरकार ने 7 को किया बर्खास्त
बता दें कि तेजस्वी यादव के आभार यात्रा का आज दूसरा दिन है। तेजस्वी ने मंगलवार को मोरया, सरायरंजन, मोहिउद्दीन नगर, उजियारपुर और विभूतिपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से बात की थी। बुधवार को समस्तीपुर, रोसड़ा, हसनपुर, कल्याणपुर और वारिसनगर के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। हसनपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी के भाई तेजप्रताप यादव विधायक हैं।