लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन दलों की बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में सरकार गठन को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में शामिल होने के लिए बिहार से राजद नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। बैठक के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पार लिखा है कि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ आगे की कार्ययोजना, रूपरेखा एवं रणनीति को लेकर आयोजित बैठक में सम्मिलित हुआ।
हम अपने जनकल्याणकारी मुद्दों पर अडिग है। बेरोजगारी, महँगाई, भ्रष्टाचार, पलायन, नफरत और गरीबी के कष्ट से देश-प्रदेश को मुक्त कराना है एवं तानाशाही के चंगुल से संविधान, लोकतंत्र और आपसी भाईचारे को बचाना है। जीतेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा- नीतीश जी देश का भरोसा नहीं तोड़ेंगे…
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बुधवार, 5 जून को इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, शरद पवार, डी राजा, संजय राउत, अखिलेश यादव, चंपई सोरेन, सुप्रिया सुले और अन्य इंडिया गठबंधन के नेता शामिल हुए।