आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि 10 सितंबर से तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) की यात्रा शुरू होने वाली है। उन्होंने बताया कि 10 और 11 सितंबर को समस्तीपुर से यात्रा शुरू होगी। 13-14 को दरभंगा मधुबनी में यात्रा होगी। यात्रा के दौरान सभा नहीं होगी। तेजस्वी चलते हुए लोगो से मुलाकात करेंगे। हर जिले में एक दिन की विश्राम होगा. जगदानंद सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि यात्रा में शांति बनाए और अनुशासन बनाए रखें।
बता दें कि तेजस्वी यादव एक बार फिर से यात्रा पर निकलने वाले हैं। यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति का हिस्सा है। माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान राजद नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार निशाने पर होंगे। यह यात्रा मिथिलांचल से शुरू होगा क्यूंकि, यह इलाका कभी राजद का मजबूत गढ़ रहा है। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में अब्दुलबारी सिद्दीकी और भोला यादव जैसे धुरंधर भी चुनाव हार गए थे।मिथिलांचल क्षेत्र में पार्टी का प्रभाव बढ़ाने और खोए जनाधार को वापस लाने के लिए वहां से यात्रा की शुरुआत की गयी है।
बीजेपी चाहती है कूड़ा बीनने वाले का बेटा पूरी जिंदगी नालियां साफ करे’
तेजस्वी यादव समस्तीपुर में 10-11 सितंबर को, दरभंगा में 12-13 सितंबर को तथा 14-15 सितंबर को मधुबनी में रहेंगे। इस दौरान उनके साथ कोई भी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेता नहीं रहेगा। वे स्थानीय नेताओं से जिलों में मिलेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। पहले उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक में 15 अगस्त के बाद यात्रा पर निकलने की घोषणा की थी। इससे पहले आज 1 सितंबर को राजद ने राज्यव्यापी हल्ला बोल का आयोजन किया है।