बिहार में जॉब को लेकर क्रेडिट वार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब नौकरी देने के वादे को लेकर भी राजद और जदयू में क्रेडिट वार शुरु हो गया है। महागठबंधन की सरकार में 10 लाख नौकरी के वादे को विधानसभा चुनाव से पहले पूरा करने का वादा सीएम नीतीश कुमार ने किया है। उनके इस वादे पर तेजस्वी ने दावा किया है कि सरकार उनके दबाव में बचे हुए पदों पर बहाली करेगी। इसको लेकर तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
पटना नाव हादसा : गंगा दशहरा के दिन भी संडे मना रहा प्रशासन, डूबे थे 17 लोग, 4 अब भी लापता
हमारा संकल्प, हमारा प्रण, हम करेंगे और करायेंगे पूर्ण
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि 17 महीने सरकार में रहकर, सरकार से हटने के बाद से लेकर पूरे चुनाव प्रचार में भी निरंतर बताया और लगातार माँग की है हमने कि 17 महीनों में 5 लाख नौकरियां देने के अलावा सभी विभागों में रिक्तियों को भरने के आदेशानुसार उस वक़्त तक 3 लाख से अधिक नौकरियां प्रक्रियाधीन करवाई थी।
हमने सरकार को चेतावनी दी थी कि आचार संहिता हटते ही पूर्व से ही विज्ञापित तीसरे चरण में 1 लाख शिक्षकों की यथाशीघ्र भर्ती के अलावा 3 लाख से अधिक रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए। जब तक बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरियों का कमिटमेंट पूरा नहीं करेंगे, ना चैन से बैठेंगे और ना सरकार को बैठने देंगे। हमारा संकल्प, हमारा प्रण, हम करेंगे और करायेंगे पूर्ण।