बिहार में उपचुनाव से अधिक प्रचार पर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, सत्तापक्ष के दलों के शीर्ष नेताओं की प्रचार में उदासीनता से चुनावी माहौल बन नहीं पा रहा है। तो दूसरी ओर छठ महापर्व की शुरुआत हो जाने से पब्लिक का ध्यान भी चुनाव से हट सा गया है। इस बीच डिप्टी सीएम पहली बार अपने उम्मीदवार के प्रचार में गोपालगंज आ रहे हैं। यहां आकर उन्हें चुनावी जनसभा के साथ रोड शो भी करना था। लेकिन अब तेजस्वी यादव का रोड शो कैंसिल कर दिया गया है।
Bihar Politics: क्या JDU नहीं चाहती RJD जीते कोई भी सीट?
जनसभा के बाद माता दर्शन
चुनाव प्रचार के लिए गोपालगंज पहुंचे तेजस्वी यादव यादोपुर में जनसभा करेंगे। इसके बाद उन्हें रोड शो में शामिल होना था। लेकिन छठ पूजा के कारण शहर में उमड़ी भीड़ के कारण रोड शो कैंसिल कर दिया गया है। इसलिए जनसभा के बाद तेजस्वी यादव थावे जाएंगे। वहां माता के दर्शन भी करेंगे और उसके बाद डिप्टी सीएम पटना लौट आएंगे।