बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद से तेजस्वी यादव लगातार एक्शन में दिख रहे हैं । वो चाहे विभागीय मीटिंग हो या अस्पताल का औचक निरिक्षण सब कुछ करते दिख रहे है। अब वो लोगों की शिकायतों को सुन कर निवारण के लिए त्वरित कार्रवाई भी कर रहे हैं। वैसे तो हर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार सजता है जिसमें बिहार के लोग अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचाते हैं। लेकिन तेजस्वी यादव से लोग ट्वीटर के माध्यम से ही अपनी शिकायतें कर रहे हैं और उन शिकायतों पर तेजस्वी यादव की तरह से तुरंत निवारण भी किया जा रहा है। ऐसा लग रहा जैसे तेजस्वी यादव का ट्विटर हैंडल ही जनता दरबार बन गया है।
अस्पताल में तेजस्वी ने दिलवाया बेड
तेजस्वी यादव के पास सब से ज्याद शिकायतें स्वस्थ्य विभाग से जुड़ी हुई आ रही हैं। स्वस्थ्य मंत्रियो होने के नाते तेजस्वी उन शिकायतों का निवारण भी कर रहे हैं। बीते दिन को ऐसा ही एक घटना देखने को मिला। दरअसल रजनीश नाम का एक युवक अपने पीता के इलाज के लिए पटना स्थित IGMS अस्पताल में पहुंचा था। पर अस्पताल में उसके पीता को बेड नहीं मिल रहा था। उसने ट्वीटर के जरिए तेजस्वी यादव से मदद मांगी। जिसके बाद तेजस्वी यादव युवक के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए उससे उसका नंबर माँगा। और फिर फोन कर युवक के पीता के लिए बेड उपलब्ध कराया।
स्वास्थ्यकर्मी की शिकायत पर एक्शन में तेजस्वी
ट्वीटर के जरिए एक स्वस्थ्यकर्मी ने भी तेजस्वी यादव से शिकायत की। जिसपर तेजस्वी ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया । दरअसल विष्णु कुमार नाम के एक यूजर ने ट्वीट के जरिए दरभंगा में हुए कोरोना टीकाकरण में फर्जीवाड़े की बात तेजस्वी यादव से कही उसने बतया की कोरोना की बूस्टर डोज लगाए जाने की फर्जी रिपोर्ट तैयार की गई है । रिपोर्ट में ऐसे भी लोगों का नाम है जिनका टीकाकरण नहीं हुआ हुआ है। उसकी शिकायत पर तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया।