बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव की तबियत बिगड़ गई हैं। प्रेग्नेंट राजश्री यादव दिल्ली में रह रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली में हुई ED की रेड में उनसे भी पूछताछ की बात लालू परिवार कर रहा है। अब खबर सामने आ रही है कि उनकी तबियत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेहोश हो गईं थी राजश्री यादव
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव को सीबीआई के सामने पेश होना था। लेकिन अब वे पेश नहीं होंगे। उनकी पत्नी का ब्लड प्रेशर असामान्य होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भी बात सामने आ रही है कि राजश्री से घंटों तक पूछताछ हुई है। यह आरोप लालू यादव ने लगाया है।
परिवार को परेशान करने पर लालू ने किया है ट्वीट
ED की रेड के बाद लालू यादव ने ट्वीट कर इमोशनल कार्ड भी चला है। उन्होंने इसमें लिखा है कि “आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामले में मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है। क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?”