पटना: तेजस्वी के आभार यात्रा को लेकर बिहार सरकार के मध निषेध मंत्री रत्नेश सादा ने आलोचना की है। उन्होने अपने बयान में पूर्व डिप्युटी सीएम व वर्तमान नेता प्रतिपक्ष के लिए कहा कि तेजस्वी की से कोई यात्रा नहीं है, मौज मस्ती करने जा रहे है। उन्हे समस्या का समाधान या जनता के सवाल से मतलब नहीं । ऐसी जगहों पर वो नहीं जाने तहां उनसे सवाल पूछा जाए। वो मस्ती करने के लिए विदेश चले जाते हैं यह फीडबैक यात्रा नहीं मस्ती और बकवास करने वाली यात्रा है। तेजस्वी की यात्रा जिस सड़क पर होगी वह सड़क का हाल बताएं । लालू यादव के समय में वहां क्या था और नीतीश कुमार के समय वहां क्या है वह बताएं ।
तेजस्वी के माता-पिता की सोच अपराध करने की थी लोगों के नरसंहार करने की थी प्रदेश के बिकास करने की नहीं थी। बतातें चले कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सितंबर से आभार यात्रा पर निकलने वाले हैं। यह यात्रा 17 सितंबर तक चलेगी, इस दौरान तेजस्वी उत्तर बिहार की राजधानी कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के साथ ही दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी जाएंगे। तेजस्वी यादव हर जिले में दो दिन रहेंगे और आरजेडी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों से संवाद करेंगे। बता दें आभार यात्रा के दौरान तेजस्वी की जनसभा का कोई कार्यक्रम नहीं है।