लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर बयानबाजियां तेज है। इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चाचा नीतीश कुमार फिर पलटी मरेंगे। चार जून के बाद चाचा नीतीश कुमार बड़ा फैसला करने जा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि मेरा चाचा चार जून के बाद अपनी पार्टी को बचाने के लिए और पिछड़ों की राजनीति के लिए कुछ भी फैसला ले सकते हैं। नीतीश चाचा कुछ भी कर सकते हैं। वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं उनका सफाया हो गया है वह हार चुके हैं। देश में एक ऐसी सरकार बनने जा रही है जो नौजवानों को नौकरी देगी और महंगाई हटाएगी। इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश जी ने जो गुण हमें सिखाया है उसी पर हम काम कर रहे हैं। उनका आशीर्वाद मेरे ऊपर है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी 2014 में आई थी और 2024 में जाएगी। यह नीतीश जी भी चाहते थे और उनकी इच्छा भी पूरी होगी। एक रैली में नितीश कुमार ने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोई फिर से मुख्यमंत्री बनें।
मंत्री प्रेम कुमार ने तेजस्वी पर कसा तंज- जवान व्यक्ति के कमर में दर्द होना अच्छी बात नहीं है…
वहीं उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी के छात्र की लिंचिंग की घटना पर भी कहा कि बिहार में जंगलराज आ गया है। लगातार हत्याएं हो रही हैं। पटना में भी एक युवक की हत्या हो गई है। बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे भाजपा प्रदेश वाले राज्यों में कानूनी व्यवस्था की स्थिति खराब है। कई मामले ठंडा बस्ते में डाल दिया गए हम लोगों ने आंदोलन किया तो कुछ कार्रवाई हुई लेकिन हालात इतने खराब है कि अब यह लोग जंगल राज नहीं बोल रहे हैं। यह लोग सड़क पर नहीं लेट रहे हैं, यह लोग चिल्ला नहीं रहे हैं।
रोहिणी ने दी भाजपा को चेतावनी, खरोंच आई तो…
दरअसल पटना यूनिवर्सिटी के B.N कॉलेज के छात्र हर्ष कुमार पटना लॉ कॉलेज में परीक्षा देने गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने गेट के बाहर हर्ष के साथ मारपीट की थी। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल हर्ष को पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।