बिहार की राजधानी पटना में आज यानी 3 मार्च को राजद द्वारा महारैली का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। एक तरफ जहां तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा के दौरान एक्टिव दिखे, तो वहीं शनिवार देर रात लालू के दूसरे लाल तेजप्रताप भी पूरे फॉर्म में दिखे। वह शनिवार रात अपने समर्थकों के साथ गंगा पथ पर निकले थे। जहां पुलिस ने उनके समर्थकों की गाड़ी रोक दी।
ये देखते ही तेजप्रताप खुद गाड़ी से उतरे और मुरैठा बांधते हुए पुलिस से बातचीत करने पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कहा कि आप इधर से नहीं जा सकते, ऊपर से आदेश है। तेजप्रताप ने जब वजह जानना चाहा तो पुलिस वालों ने हाथ जोड़ लिया और उनके काफिले को छोड़ दिया। इस पर तेजप्रताप ने कहा कि आपलोग खुद नियम का पालन कर रहे हैं। आपलोगों की टोपी कहां है। आपलोग खुद टोपी लगाए नहीं हैं। इस पर पुलिस वाले सकपका गए और वहां से चले गए।
वहीं, शनिवार रात हुई घटना को तेजप्रताप ने देर रात अपने सोशल मीडिया पर देखते हुए लिखा कि कल रात RSS के कुछ एजेंट ने हमारी गाड़ी रोकने की कोशिश की। एजेंटों द्वारा आम जनता को गाड़ी को रोका गया और परेशान किया जा रहा है और बोलने पर कहते हैं कि ऊपर से आदेश है।