बिहार सरकार में मंत्री व पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ घरेलू हिंसा की थी, यह पटना की फैमिली कोर्ट ने माना है। अब कोर्ट ने आदेश दिया है कि तेज प्रताप यादव ऐश्वर्या को राबड़ी देवी के घर की तरह ही रहने की व्यवयस्था करें। इसके लिए कोर्ट ने तेजप्रताप को एक माह का वक्त दिया गया है। बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। लेकिन यह शादी एक साल भी ठीक से नहीं चली और बात तलाक तक पहुंच गई।
तलाक के लिए तेजप्रताप ने दी थी अर्जी
तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक की अर्जी तो तेजप्रताप की ओर से दी गई थी। लेकिन इस बीच फैमिली ड्रामा सड़क पर भी उछला था। ऐश्वर्या राय ने आरोप लगाया था कि शादी के बाद से ही तेजप्रताप यादव उन्हें लगातार मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। ऐश्वर्या के आरोप अपनी सास राबड़ी देवी और ननद मीसा भारती पर भी हैं। दोनों पर ऐश्वर्या ने मारपीट का आरोप लगाया था। बाद में ऐश्वर्या ने तेजप्रताप का घर छोड़ दिया।
फैमिली कोर्ट ने तेजप्रताप यादव को यह हिदायत दी है कि ऐश्वर्या के साथ अब कोई घरेलू हिंसा नहीं होनी चाहिए। मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।