इस बिहार में लोकनायक जयप्रकश नारायण की पुण्यतिथि और जयंती को लेकर सियासत तेज है। बीजेपी और जेडीयू दोनों खुद को जेपी का सबसे बड़ा अनुयायी बताने में लगे हुए हैं। दरअसल आज यानि 8 अक्टूबर को जेपी की पुण्यतिथि है वहीं 11 अक्टूबर को उनकी जयंती है। बीजेपी और जेडीयू दोनों के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसे लेकर दोनों आमने सामने हैं। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी के जन्मस्थली सिताब दियारा गाँव भी पहुंचे हैं। वहीं 11 अक्टूबर को वो नागालैंड और पटना में जेपी जयंती समारोह में भाग लेंगे। दूसरी और गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को सिताब दियारा गाँव में जेपी जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। आज एक बार फिर बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
ये भी पढ़े: जयप्रकाश नारायण के गाँव में कई परियोजनाओं का CM नीतीश ने किया लोकार्पण
‘अमित शाह की लोकप्रियता डर गए हैं नीतीश’
ऐसे तो हर साल जेपी की जयंती और पुण्यतिथि मनाई जाती है। पर इसे लेकर बिहार के सियासी पार्टियों में इतनी खींचतान इससे पहले देखने को नहीं मिली। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने के बयान ने इस खींचतान को और बढ़ा दिया है। संजय जायवाल ने नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि बीते 17 साल में पहली बार किसी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है इसके लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह की लोकप्रियता डर गए हैं इसलिए ये सब कर रहे हैं।
आदित्यनाथ को लिखे नीतीश के खत पर भी बोले जायसवाल
युपी से सटे बिहार के जिलों में बाढ़ की आशंका को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। जिसे लेकर भी संजय जायसवाल खूब बरसे। उन्होंने कहा कि बिहार में और भी कई जगह है जो बाढ़ से प्रभावित है। नीतीश कुमार बताए कि क्या बिहार का एक भी क्षेत्र बाढ़ से मुक्त हुआ है?