दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के राजारौली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के ही कुछ दबंगों ने एक बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने बुजुर्ग को बिजली के खंभे से बांधकर लाठी-डंडे से जमकर मारा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित रामकिशन साह ने बताया कि आरोपी सुजीत ठाकुर, पवन ठाकुर, पवन ठाकुर की पत्नी, कल्लू कुर्मी और हीरा राम की पत्नी ने उन पर झूठा आरोप लगाया और उन्हें बेरहमी से पीटा। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उन्हें चप्पल से मारा और पैर में आग लगा दी। साथ ही, उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया।
पीड़ित ने मामले की शिकायत सिमरी थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग इस तरह की घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।