कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड स्थित मनोहरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में सांपों का आतंक छा गया है। पिछले कुछ दिनों से स्कूल परिसर में लगातार सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। गुरुवार से अब तक करीब 36 सांप पकड़े जा चुके हैं।
स्कूल में रसोइया खाना बनाने के लिए चावल का बोरा हटा रही थी, तभी अचानक कई सांप निकले और वह डर के मारे चिल्लाती हुई बाहर भाग गई। इस घटना के बाद से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में दहशत का माहौल है।
पिछले साल भी इसी स्कूल में बारिश के मौसम में सांप निकले थे। तब एक दर्जन से अधिक सांपों को पकड़ा गया था। इस बार की स्थिति और भी भयावह है।
स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें ऊपरी कमरों में पढ़ाना शुरू कर दिया है। साथ ही, स्कूल परिसर में कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके अलावा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल को दो-तीन दिनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के आसपास पानी जमा होने और बांस की झाड़ियों के कारण सांपों का आना-जाना बढ़ गया है। इससे बड़ी घटना होने की आशंका है।