टीईटी शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम एवं प्रदेश संगठन महामंत्री राहुल देव सिंह की अगुवाई में शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर एनआईओएस से प्रशिक्षित सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण पूरा होने की तिथि यानी 31 मार्च 2019 से ही प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ देने की मांग की।
संघ की मांग
संघ ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मांग की है कि उनके द्वारा निर्गत पत्र में सुधार कर एक स्पष्ट पत्र निर्गत किया जाए जिसमें वैसे शिक्षकों को इससे अलग रखा जाए जो NIOS के माध्यम से 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षण पूरा कर लिए परंतु उनका परीक्षा फल प्रकाशन तिथि विभिन्न कारणों से अलग-अलग डेट में अंकपत्र पर अंकित है। जिस प्रकार बिहार सरकार द्वारा संचालित ओडीएल के माध्यम से प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण पूरा होने की तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ दिया गया है उसी प्रकार एनआईओएस से भी प्रशिक्षित शिक्षकों को उनके प्रशिक्षण सरिया पूरा होने की तिथि यानी 31 मार्च 2019 से ही प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ दिया जाए।
हालांकि NIOS कार्यालय के द्वारा भी एक पत्र निर्गत कर यह स्पष्ट किया है कि NIOS से संचालित डी.एल.एड कोर्स की प्रशिक्षणचर्या दिनांक 31/03/2019 को ससमय पूर्ण कर ली गई थी और उनके सर्टिफिकेट में मुद्रण तिथि से इसका कोई संबंध नहीं है।