बिहार के पूर्व मंत्री तथा लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने आज जन विश्वास रैली में कहा कि इस सभा का आज एक पर्व के रूप में का आयोजन किया गया है। हमारे बीच एक अनमोल रत्न है ,वो रत्न है तेजस्वी यादव। इस रैली के तहत सामाजिक न्याय को आगे बढाने का हम दोनों भाइयों ने मिलकर किया है। जो काम 17 महीनो में तेजस्वी ने किया , वो काम 17 साल में पल्टूराम ने कभी नहीं किया। तेज्प्राताप ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि हमें भाजपा को भगाना नहीं ,खदेड़ना है। आप सब इंडी गठबंधन पर भरोसा करें, ये जरूर सफल होगी। जो नेता इस गठबंधन को बीच में ही छोड़कर गए हैं,पछतायेंगे। संविधान मिटाने वाले को हम मिटाकर रख देंगे। खुद के द्वारा गठित धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के बारे में तेजप्रताप ने बताया कि इसके तहत सभी धर्मो का जमाव किया गया है। तेज़ प्रताप ने दावा करते हुए कहा कि यहाँ नरेन्द्र मोदी डर चुके हैं,वो डर चुके हैं लालू की आज की सभा में गर्जन से और ललकार से। तेज़ प्रताप ने कहा कि हमने सब को रोजगार देने का काम किया है। रोजगार का मतलब है तेजस्वी यादव, रोजगार का मतलब है लालू प्रसाद यादव। यहाँ इस बिहार की धरती पर महापुरुषों का जन्म हुआ है। अंत में तेज़ प्रताप यादव ने वहां मौजूद भीड़ से नारा भी लगवाया, ‘भाजपा भगाओ, बिहार बचाओ।”