छपरा में मशरक थाना क्षेत्र स्थित दुमदुमा गांव में फूंस के पलानी में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। अग्निकांड पीड़ित दुमदुमा गांव निवासी हरेंद्र सिंह (पिता स्व रामदहीन सिंह) हैं। घटना के बारे में बताया गया है कि फूंसनुमा पलानी में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता, आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया था। आग लगने से पलानी में रखे चौंकी, बिछावन, कपड़ा, गेहूं,आलू और बगल में बन रहे मकान के लिए लाए गए बिजली वायरिंग का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि आग से लाख रुपए की संपत्ति स्वाहा हो गयी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided